छत्तीसगढ़: गन्ना किसानों द्वारा बकाया भुगतान की मांग

सूरजपुर: मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना किसानों का गन्ना भुगतान करने में विफल रहा है। भुगतान में देरी से किसान काफी परेशान है। बकाया भुगतान की मांग को लेकर अब जनपद अध्यक्ष ने किसानों के साथ शक्कर कारखाने का घेराव करने की चेतावनी दी हैं। आपको बता दे की, शक्कर कारखाना ने 12 फरवरी तक का भुगतान किया है, लेकिन उसके बाद भुगतान नहीं किया है।अप्रैल महीने के आखिरी तक गन्ने की खरीदी की गई है।किसान भुगतान की तरफ नजरे गड़ाए बैठे है।

जनपद पंचायत प्रतापपुर के अध्यक्ष जगत आयाम ने चीनी मिल प्रबंधन से जल्द से जल्द भुगतान नहीं करने पर शक्कर कारखाने का घेराव करने की चेतावनी दी है।जीशान खान ने कहा कि, भाजपा किसान हितों की बात करती है फिर क्यों गन्ना किसानों को भुगतान के लिए भटकना पड़ रहा हैं।आखिर इनको क्यों भुगतान नहीं किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here