पुणे: गन्ना भुगतान के मामलें में महाराष्ट्र ने हमेशा से अच्छा प्रदर्शन किया है। राज्य की चीनी मिलें पेराई सीजन 2023-24 में शत प्रतिशत गन्ना भुगतान करने के लिए प्रयास कर रही है।
इस साल गन्ना सीजन के दौरान राज्य की 208 चीनी मिलों ने जून 15 तक 1075.88 लाख टन गन्ने की पेराई की है, और कुल 166 मिलों ने गन्ना एफआरपी का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है। राज्य की सभी मिलों ने 99.02 प्रतिशत एफआरपी का भुगतान कर दिया है।
जून 15 तक गन्ने की देय कुल एफआरपी राशि 36,605 करोड़ रुपये (कटाई और परिवहन शामिल) थी। इसमें से वास्तविक 36,247 करोड़ रुपये (कटाई और परिवहन शामिल) किसानों को मिल चुके है। राज्य की 33 मिलों ने 80 से 99 प्रतिशत तक एफआरपी दी है, जबकि 8 मिलों ने 60 से 79 प्रतिशत एफआरपी का भुगतान किया है। 1 मिल ने 0 से 59 फीसदी तक एफआरपी दी है। राज्य में मात्र 44 मिलों पर गन्ना बकाया है।
गन्ना बकाया भुगतान को लेकर राज्य में 7 चीनी मिलों पर RRC जारी की गई है।