लखीमपुर खीरी: राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन गन्ना भुगतान मामले में काफी आक्रामक हो गया है, संगठन की किसान चौपाल में चीनी मिलों द्वारा जल्द से जल्द बकाया भुगतान करने की मांग की गई।
ग्राम बाघमारा में संगठन के मंडल संगठन मंत्री संतोष सिंह भदौरिया की मौजूदगी और राकेश सिंह की अध्यक्षता में बैठकहुई। इस बैठक में भुगतान में हो रही देरी से किसानों की हो रही खस्ता हालात पर चर्चा की गई।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदयाल वर्मा ने कहा है कि, बजाज ग्रुप की चीनी मिलें किसानों को बकाया गन्ना भुगतान चीनी मिल बंद होने के लगभग तीन माह बाद भी नहीं दे रही हैं।
किसानों का कहना है कि गन्ना पेराई बंद होने के बाद गन्ना भुगतान जैसे रोक दिया गया है।
राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के लोगों ने 2 फरवरी को गन्ना भुगतान को लेकर चीनी मिल का डोंगा में बैठ कर गन्ना भुगतान की मांग करने पर चीनी मिल में आये जिला गन्ना अधिकारी बेद प्रकाश सिंह ने गन्ना भुगतान में तेजी लाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक शत प्रतिशत भुगतान नहीं हो पाया है।