सोनीपत, हरियाणा: पेराई सीजन में सुचारू होने के लिए गन्ना किसानों को ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल’ पर पंजीकरण करने की अपील जा रही है। दी सोनीपत सहकारी चीनी मिल के फील्ड स्टाफ की ओर से सीजन 2024-25 के लिए गन्ने की फसल का सर्वे किया जा चुका है। हरियाणा सरकार के आदेश पर चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार की तरफ से सिफारिश की गई है कि, सीओ-89003, सीओ-0238, सीओ-0118, सीओएच-160, सीओ-15023, सीओएच-56, सीओ-5011, सीओएच-119 व सीओएच-110 किस्मों का गन्ना ही लिया जाएगा। इसके अलावा अन्य किस्मों गन्ने का ना ही सर्वे होगा और न ही बांड किया जाएगा।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, प्रबंधक निदेशक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि किसान की ओर से जिस किस्म का गन्ना लगाया जाता है, उसी अनुसार किसान अपने खेत का सर्वे करवाएं। अगर अगेती किस्म का गन्ना है तो अगेती व मध्यम किस्म का गन्ना है तो मध्यम व पछेती का सर्वे करवाएं। उन्होंने बताया कि, जिस किसान ने गन्ने की फसल लगाई है तो वे सभी किसान अपने गन्ने का मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि, फसल का पंजीकरण पोर्टल पर करवाना अनिवार्य है।