उत्तर प्रदेश: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की गन्ना मूल्य भुगतान करने की मांग

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: वेव इंडस्ट्रीज गन्ना किसानों का शत प्रतिशत भुगतान करने में विफल साबित हुई है, जिसका खामियाजा किसान और उनके परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। भुगतान न होने से आर्थिक कठिनाइयों से गुजर रहे किसान परिवार जल्द से जल्द भुगतान की मांग कर रहे है। मिल के बकाया भुगतान का मुद्दा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत में भी उठा। संगठन द्वारा बीते पेराई सत्र का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र दिलाने की मांग की गई है। अगर अब भी भुगतान में कोताही बरती गई तो आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

पंचायत में प्रदेश महासचिव बिजेंद्र शर्मा ने कहा कि,महंगाई के दौर में तीन लाख रुपये की धनराशि खेती के लिए पर्याप्त नहीं है।पंचायत में धनोरा-फीना मार्ग पर नूरपुर तक रोडवेज बसें चलाने की मांग भी की गई।वक्ताओं का कहना था कि इस मार्ग दर्जनों गांव पड़ते हैं, लेकिन यातायात के सार्वजनिक साधन नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।पंचायत में किसानों ने वेव इंडस्ट्रीज पर बीते पेराई सत्र के बकाया करोड़ों रुपये दिलाने की मांग प्रशासन से की।पंचायत में बलविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, कांति शर्मा, हाजी युसूफ, कुसुम देवी, संजीव प्रधान, नवाब हैदर, धर्मेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here