गुरदासपुर : प्रदेश की एक सरकारी चीनी मिल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चुनाव को लेकर काफी विवाद चल रहा है। सरकारी चीनी मिल पनियाड़ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चुनाव को लेकर आप नेता शमशेर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कई सवाल उठाए।
पंजाब केसरी में प्रकाशित खबर के मुताबिक, शमशेर सिंह ने दावा किया की, ऐसे-ऐसे अयोग्य लोगों को मिल के डायरेक्टर बनाकर कुर्सियों पर बैठा दिया, जो मिल का डायरेक्टर बनने की बुनियादी शर्तें भी पूरी नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि वर्तमान अयोग्य बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को भंग कर मामले की गहन जांच की जाए और नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।