छत्तीसगढ़ सरकार ने छूटे किसानों की भी ऋणमाफी का लिया निर्णय

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

रायपुर 12 जून(UNI)छत्तीसगढ़ सरकार ने ऋणमाफी योजना से छूटे किसानों का भी ऋण माफ करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की आज यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया,हालांकि इनका आधा ऋण ही माफ होगा।राज्य शासन द्वारा सहकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा सार्वजनिक क्षेत्र के व्यवसायिक बैंकों से लिए गए अल्पकालिक कृषि ऋण को माफ किया गया हैं लेकिन इसका लाभ किसानों के नानपरफामिंग खातों को नही मिल सका है।

मंत्रिपरिषद ने ऋणमाफी से छूटे नानपरफामिंग खातों को वन टाइम सेटलमेंट के माध्यम से ऋण माफी का लाभ दिलाने का निर्णय लिया है।इसके तहत 50 प्रतिशत की राशि राज्य सरकार द्वारा देय होगी। इससे करीब 1175 करोड़ रूपए की ऋण राशि में से आधी राशि शासन द्वारा वहन की जाएगी। इससे भविष्य में इन खाताधारियों को भी कृषि ऋण की सुविधा मिल सकेगी।

मंत्रिपरिषद ने इसके साथ ही विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित प्रकरणों के वापसी के संबंध में गृहमंत्री की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुशंसा पर एक प्रकरण वापस लेने की अनुशंसा की गई। सभी राजनीतिक दलों के ऐसे प्रकरणों की वापसी हेतु प्रकरण शीघ्र प्रेषित करने के लिए प्रदेश के सभी कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here