गन्ना भुगतान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा: भाकियू अराजनैतिक

सहारनपुर : पिछले कई महीनों से चीनी मिलों के पास गन्ना भुगतान बकाया है, और भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने इस भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।संगठन द्वारा आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने किसान संबंधी समस्याओं के बारे में चर्चा की, जिसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष जगपाल सिंह ने बजाज शुगर मिल द्वारा जल्द ही बकाया गन्ना भुगतान नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। जगपाल सिंह ने कहा की, भुगतान न होने से किसान परिवारों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है।उनको आर्थिक कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ रहा है, इसलिए गन्ना विभाग को मिल पर भुगतान के लिए दबाव बनाना चाहिए।

इस बैठक में मंडल महासचिव आसिफ चौधरी व जिला उपाध्यक्ष शेरपाल सिंह ने कहा कि दुकानों पर नकली कीटनाशकों की धड़ल्ले से हो रही बिक्री पर रोक लगाने की अपील की। प्रवेश चौधरी, कुलबीर सिंह, सुरेंद्र कुमार, राजू पंवार, महिपाल, मुनेश, मगन, अंकित, चंद्रपाल समेत किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here