गन्ना किसान संस्थान द्वारा कृषक प्रशिक्षण का आयोजन

हल्द्वानी : उत्तराखंड में गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से काफी प्रयास किये जा रहे है। किसानों को गन्ना उत्पादन बढाने के तौर तरीकों की जानकारी दी जा रही है।इस कड़ी में ग्राम डयोढर में गन्ना किसान संस्थान काशीपुर की ओर से गन्ना कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें गन्ना कृषकों को गन्ना उत्पादन में वृद्धि व गन्ने की उन्नतशील प्रजातियां, गन्ने में उत्पादन लागत कम कर उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र में गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाने पर चर्चा की गई।सहायक निदेशक प्रचार प्रसार निलेश कुमार ने गन्ना उत्पादन व क्षेत्रफल बढ़ाने पर बल दिया।इस अवसर पर किसानों के सवालों के जवाब भी दिए गये। इस मौके पर डॉ. सिद्धार्थ कश्यप, निलेश कुमार, डॉ. सिद्धार्थ कश्यप, डॉ. प्रमोद कुमार, उदल सिंह, विनोद कुमार सिंह, मीनाक्षी आर्य, नेहा यादव और किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here