काशीपुर, उत्तराखंड : उत्तराखंड सरकार द्वारा गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र ने ग्राम मढैया में किसानों के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान गोष्ठी में गन्ना किसानों को गन्ने की उन्नत प्रजातियों की जानकारी दी गई।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, गोष्ठी में गन्ना विभाग के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी निलेश कुमार ने कहा कि गोष्ठी का उद्देश्य गन्ना किसानों को उन्नत प्रजाति के गन्ना बीज की जानकारी देना है। गन्ने की फसल में लगने वाली तरह-तरह की बीमारियों व उसमें प्रयोग की जाने वाली दवाइयां व उनको गन्ने की वैज्ञानिक विधि से कृषि करने की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा, वर्तमान में 15023, 0118,14201 जैसी उन्नतशील प्रजातियां हैं। इस दौरान संजय कुमार, गन्ना विकास विभाग अधिकारी व कर्मचारी समेत क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।