मुजफ्फरनगर: भाकियू कार्यकर्ताओं ने गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर भैसाना चीनी मिल पर धरना प्रदर्शन किया।इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस दौरान भाकियू नेता गौरव टिकैत ने कहा कि, भैसाना मिल पर किसानों का करोड़ों रुपये बकाया है, लेकिन प्रशासन को किसानों की चिंता नहीं है। भुगतान में देरी से किसानों को आर्थिक मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही उन्होंने कहा, गोवंशीय पशु खेत उजाड़ रहे हैं। एक तरफ मुफ्त बिजली का दावा किया जा रहा है और दूसरी तरफ बिजली विभाग के अधिकारी किसानों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आर पार की लड़ाई का ऐलान किया।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, भैसाना मिल पर आयोजित पंचायत में वक्ताओं ने बिजली विभाग, पशुपालन विभाग, गन्ना विभाग, तहसील और चकबंदी विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला।किसानों के बीच पहुंचे एसडीएम संजय सिंह और भैसाना मिल के वीपी केपी सिंह ने समस्याओं के समाधान और भुगतान का भरोसा दिया। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि, अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो फिर पंचायत बुलाई जाएगी। पंचायत की अध्यक्षता मोहर सिंह और संचालन विकास त्यागी ने किया। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, ओमपाल मलिक, अनुज बालियान, सतेंद्र प्रधान, बिजेंद्र बालियान, सत्य प्रकाश शर्मा, विकास चौधरी, सोनू काबा, शक्ति सिंह, अशोक घटायन, बिट्टू प्रधान, मोनू प्रधान, संजीव पंवार और सुधीर सहरावत मौजूद रहे ।