रुद्रपुर: प्रदेश की चीनी मिलों के जमीन पर सोलर प्लांट लगाने की योजना बनाई जा रही है। उत्तराखंड शुगर्स के एमडी और डीएम उदयराज सिंह ने चीनी मिल नादेही/बाजपुर के पास सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किए जाने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।
आईटीसी कंपनी की ओर से चीनी मिल की जमीनों पर सोलर पावर प्लांट लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, इस बैठक में प्रबंध निदेशक ने कहा कि बाजपुर चीनी मिल में 30 एकड़, नादेही में 20 एकड़ व किच्छा में 10 एकड़ अनुपयोगी भूमि उपलब्ध है। उन्होंने आईटीसी कंपनी को उपलब्ध भूमि के मूल्यांकन के आधार पर चीनी मिल को वास्तविक लाभ के आधार पर आवश्यक आनुपातिक धनराशि दिए जाने के निर्देश दिए। वहां हरबीर सिंह, खिमानंद, डीसी पांडे, सुरेंद्र सिंह रावत, अजय कौशिक, अभिषेक अवस्थी, अमरेंद्र प्र्रताप सिंह, दीपिका सेमवाल आदि उपस्थित रहे।