आजमगढ़: पूर्वांचल के किसानों में गन्ने की खेती के प्रति रुझान बढ़ रहा है। आजमगढ़ समेत आसपास के पांच जनपदों में खेती का दायरा बढ़ गया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार इन जनपदों में गन्ने का रकबा करीब 2700 हेक्टेयर बढ़ा है। पिछले साल 12500 हेक्टेयर में खेती हुई थी। इस साल 15200 हेक्टेयर में किसानों ने बुवाई की है। उत्तर प्रदेश गन्ना और चीनी उत्पादन में साल दर साल तरक्की कर रहा है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, आजमगढ़ के साथ ही मऊ, गाजीपुर, जौनपुर और वाराणसी के किसान आजमगढ़ के सठियांव चीनी मिल को गन्ना की आपूर्ति करेंगे। मिल में गन्ना आपूर्ति के लिए परिक्षेत्र के पांच जनपदों में हर साल की तरह इस साल भी गन्ना बुवाई का सर्वेक्षण कराया गया। यह सर्वेक्षण आजमगढ़ सहित मऊ, गाजीपुर, जौनपुर और वारणसी में किया गया।
पिछले तीन सालों में गन्ना क्षेत्र में बढ़ोतरी होते दिख रही है। 2024-25 में 15200 हेक्टेयर में गन्ना लगा है। पेराई सत्र 2023-24 में 12500 हेक्टेयर तथा पेराई सत्र 2022-23 में 10300 सौ हेक्टेयर में गन्ना की फसल की बुवाई हुई थी।