उत्तर प्रदेश: इस सीजन पिछले सात सालों के मुकाबले हुआ सबसे कम गन्ना पेराई

सीजन 2023-24 में पिछले सीजन के मुकाबले भले ही गन्ना क्षेत्रफल, औसत उपज, गन्ना उत्पादन, और संचालित चीनी  मिलों की संख्या ज्यादा हो लेकिन गन्ना पेराई कम हुआ है।

गन्ना विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सीजन 2023-24 में गन्ना पेराई 981.68 लाख टन हुआ है जबकि पिछले सीजन में पेराई 1098.82 लाख टन हुआ था। आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात सीजन के मुकाबले इस सीजन सबसे कम गन्ना पेराई हुआ है। सीजन 2017-18 में गन्ना पेराई 1111.90 लाख टन, सीजन 2018-19 में 1031.67 लाख टन, सीजन 2019-20 में 1118.02 लाख टन, सीजन 2020-21 में 1027.50 लाख टन, सीजन 2021-22 में 1016.26 लाख टन हुआ था।

अगर रिपोर्ट्स की माने तो किसानों ने इस बार गुड़ इकाइयाँ को ज्यादा गन्ना सप्लाई किया है।

इस सीजन गन्ना क्षेत्रफल 29.66 लाख हेक्टेयर रहा है जबकि पिछले सीजन वह 28.53 लाख हेक्टेयर था। औसत उपज पिछले सीजन के 83.95 टन/हेक्टेयर के मुकाबले 84.10 टन/हेक्टेयर रहा। गन्ना उत्पादन इस सीजन 2494.20 लाख टन रहा जबकि पिछले सीजन 2394.62 लाख टन था। चीनी उत्पादन पिछले सीजन के मुकाबले थोड़ा कम है। सीजन 2023-24 में चीनी उत्पादन 104.13 लाख टन है जबकि पिछले सीजन चीनी उत्पादन 104.82 लाख टन था।

इस सीजन 121 चीनी मिलों ने पेराई में भाग लिया था जबकि पिछले सीजन 118 चीनी मिलें संचालित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here