सहारनपुर: जिले में गन्ना सर्वे से एक नई बात सामने आई है, जिले में गन्ने का रकबा साढ़े तीन हजार हेक्टेयर से ज्यादा घट गया है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पिछले साल जिले में 1,21,786 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गन्ना था जो इस साल क्षेत्रफल घटकर 1,18,022 हेक्टेयर रह गया है।
ताजा गन्ना सर्वे में खुलासा हुआ है कि, इस साल जिले में गन्ने के रकबे में इस साल 3764 हेक्टेयर की कमी दर्ज की गई है। यानी गन्ना क्षेत्रफल 1,21,786 हेक्टेयर से 3.09 प्रतिशत घटकर 1,18,022 हेक्टेयर रह गया है। पौधा गन्ने में यह कमी 1.4 प्रतिशत एवं पेडी गन्ना में 4.7 प्रतिशत है। चीनी मिलवार देखें तो सबसे ज्यादा गन्ना कोऑपरेटिव की नानौता मिल में 25% और सरसावा में 19.6% घटा है। गागलहेड़ी दया मिल में 18.6% तो शेरमऊ उत्तम मिल में 11.9% की कमी आई है।गांगनौली बजाज में 4.05% व देवबंद त्रिवेणी में 1.65% की कमी हुई है। दूसरी ओर, नई चली टोडरपुर मिल में रकबा बढ़ा है। शामली की ऊन व थानाभवन मिल को आवंटित क्षेत्र में भी क्रमशः 9.14 व 3.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।