उत्तर प्रदेश: साबितगढ़ स्थित चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने को मिली स्वीकृति

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: साबितगढ़ स्थित त्रिवेणी मिल में बुधवार को मिल की पेराई क्षमता-सह ऊर्जा उत्पादन के विस्तारीकरण हेतु पर्यावरणीय स्वीकृत लोक सुनवाई हुई।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि, मिल की पेराई क्षमता बढ़ने से किसानों को काफी लाभ मिलेगा। उनके गन्ने की पेराई समय से होगी। प्रदूषण नियंत्रण सलाहकार मनोज गर्ग व क्षेत्रीय अधिकारी उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सपना श्रीवास्तव ने कहा कि, क्षमता बढ़ने से क्षेत्र का विकास होगा तथा रोजगार के साधन विकसित होंगे।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, त्रिवेणी इंजी. एंड इंडस्ट्रीज के ग्रुप महाप्रबंधक प्रदीप खंडेलवाल ने कहा की, मिल की पेराई क्षमता 7000 टीसीडी से बढ़ाकर 10000 टीसीडी करने की प्रक्रिया के साथ सह ऊर्जा उत्पादन बढ़ाया जाना भी प्रस्तावित है। ऊर्जा उत्पादन बढ़ने से ग्रिड को अधिक अधिक मात्रा में बिजली मिल सकेगी। क्षेत्र के किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इस मौके पर चीनी मिल के दिनेश चहल, मुकेश गिरी, नीरज श्रीवास्तव,अनुज सिन्हा, वसंत चौहान,सज्जन पाल सिंह राणा,अजित सिसोदिया,अरुण पंवार,शेखर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

चीनी उद्योग के बारे में अधिक समाचार पढ़ने के लिए,Chinimandi.com पढ़ना जारी रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here