उत्तर प्रदेश में गन्ना विभाग आने वाले पेराई सत्र 2024-25 के लिए सुनिश्चित करना चाहती है की गन्ना भुगतान समय और सुचारु रूप से हो और बकाया भुगतान ना रहे। इसके लिए विभाग कई कदम उठा रहा है।
गन्ना विभाग ने चीनी मिलों को पेराई सत्र 2024-25 हेतु समय से बैंको में नकद ऋण सीमा (CCL) स्वीकृति के आवेदन पत्र भेजे जाने के निर्देश दिए है |
विभाग के मुताबिक, गत पेराई सत्र में 86 चीनी मिलों को बैंको से स्वीकृत हुई थी CCL। और CCL स्वीकृति से गन्ना मूल्य भुगतान में होगी आसानी।
चीनी उद्योग के बारे में अधिक समाचार पढ़ने के लिए,Chinimandi.com पढ़ना जारी रखें।