उत्तर प्रदेश: अयोध्या परिक्षेत्र में सबसे ज्यादा गन्ना उत्पादन बाराबंकी में होने का अनुमान

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश: जनपद के किसानों को गन्ने की फसल काफी पसंद आ रही है। किसानों का गन्ना फसल की ओर रुख बढ़ रहा है। आज तक बाराबंकी जिला आलू और मेंथा की खेती के लिए पहचाना जाता था, लेकिन अब जिले को गन्ने की फसल से नई पहचान मिल रही है। इस बार यहां प्रति हेक्टेयर 814.88 क्विंटल गन्ना उत्पादन होने के आसार हैं।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, क्रॉप कटिंग व पेड़ी के आधार पर कराए गए सर्वे में बाराबंकी अयोध्या परिक्षेत्र के जिलों में सबसे आगे है।

जिले में 2023 में 11463 हेक्टेयर पर गन्ने की बुआई हुई थी, जिसमें प्रति हेक्टेअर 820.32 क्विंटल गन्ना उत्पादित हुआ था। इस बार करीब 15 हजार किसानों ने गन्ने की बुआई 11536 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर की है। इस बार गन्ना उत्पादन प्रति हेक्टेअर बढ़कर 824.88 क्विंटल होने की उम्मीद है। गन्ना सर्वेक्षण व सट्टा प्रदर्शन के जरिए किसानों की आपत्तियों का निस्तारण कराया जा रहा है। गन्ना खेती में बढ़ोतरी होने से किसानों की आय बढ़ने में मदद मिल सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वे के अनुसार इस बार अयोध्या परिक्षेत्र में सबसे ज्यादा गन्ना उत्पादन बाराबंकी में होने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here