उत्तर प्रदेश: डीएम ने कहा नए पेराई सत्र में चीनी मिल पूरी क्षमता से लगातार चलनी चाहिए

लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश: चीनी मिलों में आगामी पेराई सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है। कई मिलों ने मरम्मत और रखरखाव का काम तेज कर दिया है। डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने बेलरायां चीनी मिल का निरीक्षण किया, और साथ ही उन्होंने मिल, मशीनरी, गन्ना पर्चियों, सप्लाई और भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने मिल प्रबंधन को मिल की सफाई और मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की, पेराई शुरू होने के बाद किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मरम्मत कर रहे लोगों व कर्मचारियों से बात की। चीनी मिल के खराब हो चुके कलपुर्जे बदलने के निर्देश दिए।

डीएम ने मिल हाउस, बॉयलर हाउस, पावर हाउस आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चीनी मिल पूरी क्षमता से लगातार चलनी चाहिए। उन्होंने जीएम विवेक यादव से गन्ने के सर्वे, गन्ना आपूर्ति, पर्चियां जारी करने, उन पर गन्ना तौलने, मिल से जुड़े किसानों व गन्ना सेंटरों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। किसान, ट्रांसपोर्टरों और कैजुअल कर्मचारियों ने डीएम को ज्ञापन दिए। इस दौरान सीसीओ भीम कुशवाहा, सीए भुवनेश कुमार, चीफ केमिस्ट राजेश त्रिपाठी मौजूद रहे।

चीनी उद्योग के बारे में अधिक समाचार पढ़ने के लिए, Chinimandi.com पढ़ना जारी रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here