‘विझी’ डेली शुगर मार्केट अपडेट

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

सोमवार, १७ जून, २०१९

डोमेस्टिक मार्केट: आज बाजार धीमी गति से खुला. महाराष्ट्र में मिलों ने चीनी के भाव 3100 से 3140 रुपये पर ओपन रखे, और वही दूसरी ओर रीसेल का व्यापार 3040 से 3080 रुपये रहा. उत्तर प्रदेश में भाव 3250 से 3320 रुपये रहे, रीसेल का व्यापार 3250 से 3290 रुपये में हुआ. गुजरात में S/30 चीनी का व्यापार 3140 से 3200 रुपये रहा. तमिलनाडु में व्यापार 3235 से 3350 रुपये GST के अलावा रहे.

इंटरनेशनल मार्केट: चीनी का बाजार स्थिर रहा. लंदन सफ़ेद चीनी का व्यापार 335.20 डॉलर में हुआ जबकि यु.एस चीनी के भाव 12.74 सेंट्स रहे.

कच्ची चीनी का FOB इंडिकेशन 332 से 335 डॉलर और भारतीय सफ़ेद चीनी के भाव 348 से 350 डॉलर रहे.

एक्स फैक्टरी अनुसार कच्ची चीनी की मांग 20800 से 21100 रुपये प्रति मेट्रिक टन, और व्हाइट शुगर 21800 से 22000 रुपये प्रति मेट्रिक टन रही.

करेंसी और कमोडिटी: रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 69.868 पर कारोबार किया और ब्रज़ीलियन रियल का व्यापार 3.8906 रहा, क्रूड फ्यूचर्स 3644 रुपये प्रति बेरल और क्रूड WTI 52.12 डॉलर रहा.

इक्विटी : बीएसई का सेंसेक्स 491.28 अंक फिसलकर 38960.79 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 151.15 अंक लुढ़ककर 11672.15 अंक पर आ गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here