भाकियू-भानु द्वारा मिल प्रबंधन से 15 सितंबर तक बकाया गन्ना भुगतान करने की मांग

थानाभवन : भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बजाज शुगर मिल के प्रबंधन को चेतावनी दी कि, 15 सितंबर तक यदि किसानों के बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया गया तो 16 सितंबर का मिल गेट पर धरना दिया जाएगा और मिल को नहीं चलने दिया जाएगा। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, रविवार को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष देशपाल सैनी के घेर में आयोजित किसान पंचायत में भानु प्रताप सिंह ने कहा, 80 प्रतिशत किसानों की उपेक्षा कर केंद्र सरकार पांच से दस प्रतिशत उद्योगपतियों के लिए कार्य कर रही है। उनके कर्ज माफ किए जा सकते हैं तो किसानों के क्यों नहीं।उन्होंने कहा, गन्ने का भाव निर्धारण में गन्ने के भुगतान में किसान दोनों और पिस रहा है। जितना गन्ने का भाव है उतना तो खेत से मिल तक लाने तक मजदूरी बैठ रही है।

उन्होंने कहा, भारतीय किसान यूनियन भानु की तीन प्रमुख मांगें है, जिनमें किसान आयोग का गठन कर उसके सदस्य किसान, अपनी फसलों का मूल्य निर्धारण का अधिकार और किसानों का कर्ज माफ करना। किसान पंचायत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष किसानों व संगठन के पदाधिकारियों के साथ बजाज शुगर मिल पहुंचे। वहां उन्होंने मिल प्रबंधन को भुगतान को लेकर चेतावनी दी। इस दौरान सहारनपुर के जिलाध्यक्ष विजयंत सिंह, मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष मामेश सिंह, शामली के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह आदि मौजूद रहे। पंचायत की अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन मंत्री ठाकुर शक्ति सिंह ने की।

चीनी उद्योग के बारे में अधिक समाचार पढ़ने के लिए, Chinimandi.com पढ़ना जारी रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here