उत्तर प्रदेश: सहकारी चीनी मिल मोरना के विस्तारीकरण की घोषणा की उम्मीद

मुजफ्फरनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 अगस्त को मीरापुर का दौरा करने वाले है। इस दौरे में सीएम योगी कार्यकर्ताओं से संवाद और रोजगार मेले में शामिल होंगे। आपको बता दे की, इस इलाके में सहकारी चीनी मिल मोरना के विस्तारीकरण का मुद्दा सबसे बड़ा है, और रिपोर्ट के मुताबिक सीएम द्वारा मिल विस्तारीकरण की घोषणा करने की अटकलें लगाई जा रही है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, भाजपा और रालोद नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष मीरापुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं रखी थीं। इनमें सहकारी चीनी मिल मोरना के विस्तारीकरण का मुद्दा भी उठाया गया था।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने बताया कि बृहस्पतिवार का कार्यक्रम लगभग तय है। बीआईटी में होने वाले रोजगार मेले के बाद लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित होंगे। इसके बाद मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से भी मुख्यमंत्री संवाद करेंगे। सीएम ने कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, राज्यमंत्री केपी मलिक को मीरापुर चुनाव की जिम्मेदारी दी है। लखनऊ से कार्यक्रम की सूचना मिलते ही डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी अभिषेक सिंह मीरापुर में जनसभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, क्षेत्रीय महामंत्री अमित राठी, अंचित मित्तल समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here