बगहा: गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा की,राज्य सरकार गन्ना उद्योग के विकास के लिए प्रयासरत है। किसानों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि,हमारे मुख्यमंत्री योजना के तहत सरकार खाद, बीज व गन्ना की उत्पादन पर विशेष जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि, गन्ना लाने में किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसलिए नौ किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए डीपीआर तैयार कर चीनी मिल तिरुपति बगहा द्वारा जो भेजा गया है।
उन्होंने कहा, बिहार के पांच जिलों में गन्ना का पैदावार होता है,जिसमें गोपालगंज, सिवान, पूर्वी चंपारण व प. चंपारण शामिल है। खाद बीज की समस्या से किसानों को जल्द छुटकारा मिलेगा। घटतौली मामले में किसानों की बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत में घटतौली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केन कमिश्नर ने कहा कि, किसानों की सभी समस्याओं पर शीघ्र विचार होगा। वैकल्पिक सड़क पर उन्होंने मिल प्रबंधन को निर्देशित किया। ताकि पेराई सत्र में किसानों को परेशानी नहीं हो। खाद की उपलब्धता पर भी केन कमिश्नर ने मिल प्रबंधन को निर्देशित किया। सीएम गन्ना विकास योजना के तहत किसानों गन्ना यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। इसको लेकर मिल से यंत्रों की सूची मांगी गयी है।