गन्ने का लाभकारी मूल्य 700 रुपये क्विंटल करने की मांग को लेकर संघर्ष करना होगा: भाकियू वर्मा गुट

सहारनपुर : भारतीय किसान यूनियन वर्मा गुट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा कि, गन्ने का लाभकारी मूल्य 700 रुपये कि क्विंटल करने के लिए सरकार से संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि, महंगाई, फसल लागत में बढ़ोतरी और उपज को सही दाम न मिलने से किसान आर्थिक संकट से घिरा है। किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य तो दूर, लागत मूल्य भी सरकारें नहीं दिला पाई हैं। किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है।सरकार की अनदेखी से कसानों के हालात और भी बिगड़ गये है।

उन्होंने कहा की, अभी वक़्त आ गया है की किसानों के सभी कर्ज खत्म कर, उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाया जाए। एमएसपी गारंटी कानून बने व कृषि यंत्र, खाद, बीज कीटनाशको पर जीएसटी समाप्त करें।इस अवसर पर डॉ अशोक मलिक, राष्ट्रीय संरक्षक चौ रामचंद्र गुर्जर, पंडित नीरज कपिल, धर्मवीर चौधरी, ऋषिपाल व जहीर तुर्की आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here