फसल लागत में हो रही बढ़ोतरी के अनुसार सरकार को गन्ना मूल्य घोषित करना चाहिए: राकेश टिकैत

अमरोहा, उत्तर प्रदेश: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, पिछले कुछ सालों से गन्ने की फसल लागत लगातार बढ़ रही है, और सरकार को फसल लगत ध्यान में रखकर गन्ना मूल्य घोषित करना चाहिए। खाद से लेकर कीटनाशक तक के बढ़े दाम का बोझ किसान उठा रहे है। बढती महंगाई से किसानों का जीना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है, लेकिन सरकार दाम बढ़ाने को लेकर बिलकुल ही गंभीर नही है।

आपको बता दे की, बिजनौर में आयोजित संगठन की महापंचायत में शामिल होने जा रहे राकेश टिकैत बुधवार को क्षेत्र के गांव देहरा चक पहुंचे। यहां संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सुभाष चीमा के निवास पर उन्होंने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ते रसायनिक खाद व कीटनाशक के बढ़ते जा रहे हैं, और इसलिए सरकार को आगामी सीजन के लिए गन्ना मूल्य भी कम से कम 400 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक घोषित करना चाहिए। उन्होंने छह अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली संगठन की महापंचायत में किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श करने की बात कही।इस दौरान संगठन के प्रदेश महासचिव दानवीर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here