मिल में चीनी के भंडारण के लिए करोड़ों की लागत से बना नवनिर्मित गोदाम नहीं झेल सका बारिश; डीएम ने जताई नाराजगी

कायमगंज, उत्तर प्रदेश: किसान सहकारी चीनी मिल में चीनी के भंडारण के लिए पांच हजार एमटी की गोदाम बनाया गया है। लेकिन गोदाम का टिनशेड जगह जगह टपकने लगा है। डीएम डॉ.वीके सिंह ने गोदाम की स्थिति देख नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यदायी संस्था का भुगतान रोकने के निर्देश दिए।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, गोदाम बनाने में 2.5 करोड़ का ठेका दिया गया। कार्यदायी संस्था ने अप्रैल 2023 में गोदाम का निर्माण कर चीनी मिल को सुपुर्द कर दिया। इस सत्र में मिल द्वारा बनाई गई चीनी रखी गई। गोदाम पहली बारिश भी नहीं झेल सकी, और जगह-जगह टिनशेड टपकने लगा।

शनिवार को डीएम डॉ. वीके सिंह ने नवनिर्मित गोदाम का निरीक्षण किया, और तत्काल गोदाम की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि गोदाम के निर्माण का संस्था को दो करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है। अभी 50 लाख रुपये बकाया है। जब तक मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक भुगतान नहीं किया जाएगा। फिलहाल चीनी में कोई नुकसान नहीं हुआ है।

चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here