शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश में पेराई सीजन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। चीनी मिलों में मरम्मत का कम चल रहा है। शाहजहांपुर जिले की चीनी मिलों ने नवीन पेराई सत्र शुरू करने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मिलों की ओर से जारी की गई संभावित तिथि के अनुसार जिले में निगोही तथा मकसूदापुर चीनी मिल पहले शुरू हो जाएगी।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, निगोही चीनी मिल में मरम्मत कार्य करीब 60 फीसदी पूरा हो गया है, वहीं मकसूदापुर में 62, रोजा चीनी मिल में 65, तिलहर 38 तथा पुवायां चीनी मिल में अभी तक 55 फीसदी मरम्मत कार्य पूरा हो गया है। सभी चीनी मिल तय समय पर मिल चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। निगोही तथा मकसूदापुर चीनी मिल 4 नवंबर, रोजा चीनी मिल 5 नवंबर को, तिलहर चीनी मिल 14 नवंबर तथा पुवायां 20 नवंबर को चालू की जाएगी। जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्रा ने कहा की, सभी चीनी मिल चलने की तैयारी हो गई है। गन्ना किसान सट्टे में किसी तरह की समस्या हो तो समितियों पर समाधान करा सकते हैं।