बिहार के किसान उत्तर प्रदेश में करेंगे गन्ने की आधुनिक खेती का अध्ययन

पूर्वी चंपारण: बिहार सरकार ने गन्ना और एथेनॉल उद्योग को बढ़ावा देने के प्रयास तेज कर दिए है। इस कड़ी में अब बिहार के किसान उत्तर प्रदेश में गन्ना उत्पादन का अध्ययन करेंगे।

मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना-2024-25 अंतर्गत अंतरराज्यीय एक्सपोजर विजिट सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु 40 किसानों का दल सोमवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित गन्ना शोध परिषद के लिए रवाना हुए। इन किसानों में एचजीसीएल सुगौली इकाई क्षेत्र से 10, मझौलिया इकाई क्षेत्र से 10, सिधवलिया से 10 एवं गोपालगंज क्षेत्र के 10 किसान शामिल है। सभी किसान आगामी सात दिनो तक उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर में गन्ना की आधुनिकतम खेती का अध्ययन करेंगे। सुगौली चीनी इकाई के गन्ना उपमहाप्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि, इस दल में जिसमें चीनी मिलों के पदाधिकारी, गोपालगंज से अमरेंद्र सिंह, सिधवलिया से करण, मझौलिया से सुधीर मिश्रा एवं HPCL सुगौली के विनय कुमार सिंह भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here