यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
गुरूवार, २० जून, २०१९
डोमेस्टिक मार्केट: आज भी बाजार में मंदी का असर देखने को मिला. महाराष्ट्र में मिलों ने चीनी के भाव 3100 से 3140 रुपये पर ओपन रखे, और वही दूसरी ओर रीसेल का व्यापार 3040 से 3080 रुपये रहा. उत्तर प्रदेश में भाव 3250 से 3320 रुपये रहे, रीसेल का व्यापार 3250 से 3290 रुपये में हुआ. गुजरात में S/30 चीनी का व्यापार 3140 से 3200 रुपये रहा. तमिलनाडु में व्यापार 3235 से 3350 रुपये GST के अलावा रहे.
इंटरनेशनल मार्केट: बाजार में कोई बड़ी हलचल नहीं दिखी. लंदन सफ़ेद चीनी का व्यापार 332.80 डॉलर में हुआ जबकि यु.एस चीनी के भाव 12.48 सेंट्स रहे.
कच्ची चीनी का FOB इंडिकेशन 336 से 338 डॉलर और भारतीय सफ़ेद चीनी के भाव 352 से 355 डॉलर रहे.
एक्स फैक्टरी अनुसार कच्ची चीनी की मांग 21000 से 21300 रुपये प्रति मेट्रिक टन, और व्हाइट शुगर 22000 से 22200 रुपये प्रति मेट्रिक टन रही.
करेंसी और कमोडिटी: रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 69.411 पर कारोबार किया और ब्रज़ीलियन रियल का व्यापार 3.8390 रहा, क्रूड फ्यूचर्स 3886 रुपये प्रति बेरल और क्रूड WTI 55.75 डॉलर रहा.
इक्विटी: बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 489 अंक उछलकर 39601.63 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 140 अंक चढ़कर 11832 अंक पर पहुंच गया.