बागपत, उत्तर प्रदेश: सहकारी गन्ना विकास समिति की बुधवार को ऑनलाइन सामान्य निकाय बैठक में गन्ना भुगतान में विफल चीनी मिलों के क्रय केंद्रों को बदलने की मांग की गई। इस बैठक में सट्टा प्रदर्शन मेले को सफल बनाने को मंथन किया गया। बैठक में चीनी मिल किनोनी, मलकपुर, ब्रजनाथपुर व मोदीनगर के पेराई सत्र 2023-24 के गन्ना मूल्य भुगतान समय नहीं होने पर चर्चा की गई। किसानों व सदस्यों द्वारा रोष व्यक्त करते हुए इन मिल के गन्ना क्रय केंद्रों को बदलने की मांग की गई।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, चीनी मिल अधिकारियों को अवशेष गन्ना भुगतान तत्काल करना सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया। अन्यथा की स्थिति में चीनी मिलों के क्रय केंद्र कृषकों की मांग के अनुसार अन्य चीनी मिलों के देने की कार्रवाई की जाने की बात कही गई। सचिव द्वारा अवगत करा गया है कि लगभग 50 प्रतिशत कृषकों ने ऑनलाइन घोषणा पत्र भरकर दिए हैं। साथ ही बताया कि समिति परिसर में मेला सट्टा प्रदर्शन 12 से 21 सितंबर तक आयोजित होगा, जिसमें कृषक अपनी समस्या का समाधान कर सकेंगे। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष सहकारी गन्ना विकास समिति कृष्णपाल व संचालन सचिव अनिल कुमार द्वारा कराया किया गया। इस दौरान ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक अनिल कुमार, लक्ष्मण सिंह, श्रीपाल, मनोज कुमार, पिंकू ढाका, ओमपाल सिंह, विक्रम सिंह व रामपाल आदि लोग ऑनलाइन उपस्थित हुए।