बाजार पूंजीकरण करीब पौने दो लाख करोड़ रुपये बढ़ा

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

मुंबई 20 जून (UNI) वैश्विक एवं घरेलू कारकों से शेयर बाजार में रही तूफानी तेजी से गुरूवार को बीएसई का बाजार पूंजीकरण करीब पौने दो लाख करोड़ रुपये बढ़ गया।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव को कम करने के लिए वार्ता होने की संभावना बढ़ने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में अगले महीने कमी करने की संभावना से वैश्विक बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गयी। घरेलू स्तर पर सरकार ने कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारी निवेश किये जाने की उम्मीद जतायी है जिससे निवेशधारणा को बल मिला।

शेयर बाजार में इस तूफानी तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण करीब 1.75 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। गत कारोबारी दिवस बीएसई का बाजार पूंजीकरण 14956109.64 करोड़ रुपये रहा था जो गुरूवार को बढ़कर 15130670.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 488.89 अंक उछलकर 39601.63 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 140.30 अंक चढ़कर 11831.75 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.64 प्रतिशत चढ़कर 14680.10 अंक पर और स्मॉलकैप 1.05 प्रतिशत बढ़कर 14064.86 अंक पर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here