बकाया गन्ना भुगतान की मांग : सर्वखाप समन्वय किसान मंच द्वारा धरना-अनशन जारी

शामली : बकाया भुगतान की मांग को लेकर सर्वखाप समन्वय किसान मंच आक्रामक हो गया है। सर्वखाप समन्वय किसान मंच द्वारा जिले की तीनों मिलों द्वारा बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर डीसीओ कार्यालय में 11वें दिन भी धरना-अनशन जारी रहा। संगठन ने शत प्रतिशत गन्ना बकाया भुगतान की मांग की है। अनशन पर पांच किसान महमूद हसन उर्फ मूदा बलवा, हाजी इकराम बलवा, इसरार अली बलवा, मोहम्मद अखलाक, मोहम्मद वकील अनशन पर रहे। धरने की अध्यक्षता चौधरी करण सिंह झाल ने की।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, सर्वखाप समन्वय किसान मंच के अध्यक्ष मास्टर संजीव सिलावर ने कहा कि,भुगतान में देरी से किसानों को बड़ी आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। चीनी मिलें भुगतान में आनाकानी कर रही है। उन्होंने कहा, किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू करने से पहले प्रशासन और मिलों से भुगतान करने की मांग की थी, लेकिन मिल भुगतान करने में नाकाम रहे है। मिलों की वादाखिलाफी के कारन किसानों ने धरना-अनशन जारी रखा है, और जब तक भुगतान नही होता तब तक हम पीछें नही हटेंगे। शमशाद बलवा ने कहा कि, किसानों ने आगामी 18 सितंबर को शामली मिल में घुसने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर जितेंद्र टिटौली, बलराज सिम्भालका, मनोज बंतीखेड़ा, सुरेंद्र आर्य, देवराज बनत, जितेंद्र सिलावर, देवेंद्र मुखिया, ओमकार, प्रमोद मतनावली, अजीत बनत, रणपाल निर्वाल, शमशाद बलवा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here