भाकियू अराजनैतिक ने गन्ना बकाया की मांग को लेकर ट्रैक्टर रैली निकाली

बिजनौर : गन्ना बकाया की मांग को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने ट्रैक्टर रैली निकाली, और इसके बाद कलक्ट्रेट में धरना दिया।महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि, सरकार द्वारा किसानों की मांगो को नजरअंदाज किया जा रहा है। भुगतान में देरी से किसानों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, गन्ना भुगतान को लेकर सरकार गंभीर नही है, और इसलिए किसानों को सडक पर उतरना पड़ रहा है।

जिलाध्यक्ष चौधरी नितिन सिरोही ने कहा कि, केवल गन्ना बकाया भुगतान की मांग ही नहीं, बिजली, शिक्षा, वन विभाग, पंचायत, चिकित्सा, चकबंदी, जल निगम आदि विभागों के भ्रष्टाचार के खिलाफ की आवाज उठाई जाएगी। एडीएम विनय कुमार की अध्यक्षता में संबंधित समस्त विभागों के साथ हुई बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक की उपस्थिति में इन बिंदुओं पर बनी सहमति। इसके बाद धरना खत्म किया गया। ट्रैक्टर रैली में किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here