लखीमपुरखीरी : गन्ना कोल्हूओं को अक्तूबर माह में ही चलाने की मांग को लेकर विधायक अमन गिरि ने भाजपा जिलाध्यक्ष और विधायक निघासन के साथ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और जिला गन्ना अधिकारी से वार्ता की। जिसके बाद डीएम ने अक्टूबर माह में ही गन्ना कोल्हुओं को चलाने के निर्देश दे दिए हैं।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, कुछ दिन पूर्व डीएम ने गन्ना में शुगर की रिकवरी अच्छी न होने का हवाला देते हुए अक्टूबर माह में कोल्हू संचालित पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर शनिवार को क्षेत्र के तमाम कोल्हू संचालकों ने विधायक अमन गिरि के फार्म हाउस पर पहुंचकर गन्ना कोल्हुओं को अक्टूबर में ही चलाने की मांग की थी। इसके साथ किसान संगठनों ने डीएम और एसडीएम को ज्ञापन देकर किसान हित में अक्तूबर में ही कोल्हू को शुरू करने की गुहार लगाई थी। विधायक अमन गिरि ने मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, निघासन विधायक शशांक वर्मा के साथ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और जिला गन्ना अधिकारी से वार्ता की। उन्होंने कोल्हू संचालकों और किसानों की समस्याओं से डीएम को अवगत कराते हुए गन्ना कोल्हू को अक्टूबर में ही संचालित करने की मांग की।