अमरोहा : विवादित गन्ना वैरायटी को लेकर भाकियू असली संगठन ने आक्रामक रूप अपनाया है। संगठन के पदाधिकारियों ने विवादित गन्ना वैरायटी को लेकर प्रदर्शन किया।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, डीसीओ के वार्ता के लिए नहीं पहुंचने पर स्टेट हाईवे जाम किया। थानाध्यक्ष को ज्ञापन देने के बाद जाम खोला गया । खबर में आगे कहा गया है कि, बुधवार को संगठन कार्यकर्ता ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे । यहां पंचायत का आयोजन किया। समस्या के निस्तारण को लेकर डीसीओ को मौके पर बुलाने की मांग की लेकिन वह धरना स्थल पर नहीं पहुंच सके। इस पर गुस्साए संगठन पदाधिकारी गजरौला-चांदपुर स्टेट हाईवे पर पहुंच गए। यहां फिर से डीसीओ को मौके पर बुलाने की मांग कर रोड जाम कर दिया। सूचना पर तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष बछरायूं विकास कुमार लोगों को समझाने पहुंचे। दूरभाष पर डीसीओ से वार्ता भी कराई गई, इसके बाद ही जाम खोला जा सका। इस दौरान संगठन के मंडल अध्यक्ष डूंगर सिंह, नरेश कुमार, शब्बन खान, यूनुस, युद्धवीर सिंह, इश्तियाक अल्वी, कपिल कुमार, जयप्रकाश, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।