उत्तर प्रदेश: अमरोहा में नवंबर के पहले सप्ताह तक सभी चीनी मिलें शुरू होने की संभावना

अमरोहा: जिले में पेराई सीजन शुरू करने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, और जिले की तीनों चीनी मिलें नवंबर माह के पहले सप्ताह में पेराई शुरू करने की संभावना है। जिले में गन्ने का रकबा काफी बढ़ गया है। बढ़ते उत्पादन के चलते मिलों का संचालन जल्द शुरू करने पर जोर दिया जा रहा है। फिलहाल मिलों में मरम्मतीकरण कार्य पूरा हो चुका है। प्रबंधन जल्द ही पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी में हैं।

डीसीओ मनोज कुमार के मुताबिक सभी मिलों को जल्द पेराई सत्र शुरू करने के लिए तिथि घोषित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं चीनी मिलों के समय से चलने पर किसानों को अपना गन्ना कोल्हू पर डालने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। गेहूं की बुआई भी समय से की जा सकेगी। गौरतलब है कि जिले में एक लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल पर गन्ने की खेती की जा रही है, जबकि सवा लाख किसान सीधे गन्ने की खेती पर निर्भर हैं। बीते साल जहां जिले में 98468 हेक्टेयर गन्ना क्षेत्रफल था तो वहीं इस वर्ष गन्ना क्षेत्रफल 2.06 प्रतिशत की बढोत्तरी के साथ 100506 हेक्टेयर हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here