शामली: मरम्मत कार्य में देरी के चलते शामली चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होने में विलंब होने की संभावना है। बकाया भुगतान पर किसान एवं मिल प्रबंधन के बीच वार्ता सफल होने पर मिल में रुका मरम्मत का कार्य अब शुरू हो सकेगा।मिल प्रबंधन के अनुसार, नवंबर के अंतिम सप्ताह में तक मिल के पेराई सत्र प्रारंभ करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। जबकि थानाभवन शुगर मिल ने 27 अक्टूबर एवं ऊन शुगर मिल ने चार नवंबर को पेराई सत्र प्रारंभ करने की तारीख जिला गन्ना अधिकारी को दी है।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, शुगर मिलों में गन्ने का नया पेराई सत्र प्रारंभ करने को लेकर मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। शामली शुगर मिल में बकाया भुगतान को लेकर 22 दिनों तक चले किसानों के धरने के कारण मरम्मत कार्य बंद पड़ा था। अब किसानों का धरना समाप्त होने पर मरम्मत कार्य प्रारंभ हो सकेगा। ऐसे में शामली शुगर मिल तैयारियों में 22 दिन पिछड़ गया है। मिल प्रबंधन के अधिकारी अंजनी सिंह ने बताया मिल में मरम्मत कार्य कितनी भी तेजी से निपटाया जाए तो भी नवंबर के अंत तक ही पेराई सत्र प्रारंभ होने की संभावना है।