हरियाणा: संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार से 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का भाव देने की मांग की

पलवल : हरियाणा में गन्ना पेराई सीजन शुरू होने से पहले किसान संगठनों ने गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग की है। संयुक्त किसान मोर्चा पलवल की समीक्षा बैठक में किसान नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान ने गन्ना किसानों को 450 रुपये प्रति क्विंटल का भाव देने की मांग की। इसके अलावा जल्द से जल्द चीनी मिल चलाने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा, महंगाई के चलते फसल की लगत बढ़ गई है, और किसानों को राहत देने के लिए गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी एकमात्र विकल्प है।

इस अवसर पर किसान नेताओं ने सहकारी चीनी मिल को जल्द चलवाने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने मिल प्रबंध निदेशक को ज्ञापन भी सौंपा। किसान नेता महेंद्र चौहान व रूपराम तेवतिया ने कहा कि,प्रतिवर्ष मिल को समय पर चलवाने के लिए किसानों को आंदोलन करना पड़ता है। इसका कारण समय पर मिल की मरम्मत का कार्य न करना है।अभी तक मिल की मरम्मत नहीं हो पाई है। प्रबंध निदेशक ने जल्द ही मिल की मरम्मत करा 15 नवंबर तक मिल शुरू करने का आश्वासन दिया है। इस बैठक के लिए ताराचंद, दरियाब सिंह, शिशुपाल सिंह, रमेश चंद सोरौत, सोहनपाल चौहान, जोगिंदर सिंह गहलोत, प्रेम सिंह तेवतिया, तोताराम, राकेश जाखड़ आदि समेत किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here