उत्तर प्रदेश: अमरोहा में सबसे पहले धनौरा मिल का 27 अक्टूबर से शुरू होगा संचालन

अमरोहा : जिले में चीनी मिलों द्वारा पेराई की तैयारियां पूरी की गई है l प्रमुख सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में आयोजित हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक में पेराई सत्र 2024-25 हेतु चीनी मिलों के समयबद्ध संचालन के निर्देश दिए गए। डीसीओ मनोज कुमार के मुताबिक चीनी मिल धनौरा 27अक्टूबर से, चंदनपुर शुगर मिल 4 नवंबर से गजरौला- हसनपुर शुगर मिल 6 नवंबर से अपना पेराई कार्य प्रारंभ करेगी। डीएम निधि गुप्ता द्वारा भी समयबद्ध मिल संचालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, चीनी मिल धनौरा का 27 अक्टूबर से, चंदनपुर शुगर मिल का 4 नवंबर से, गजरौला- हसनपुर शुगर मिल का छह नवंबर से संचालन होना प्रस्तावित है। अब तक धनौरा का 97 प्रतिशत, चंदनपुर का 90 प्रतिशत, गजरौला- हसनपुर का 87 प्रतिशत रिपेयर मेंटेनेंस का कार्य पूर्ण हो चुका है। चीनी मिलों द्वारा फील्ड सर्वे रिकवरी का कार्य किया जा रहा है l मिल संचालन से चार दिन पूर्व मिलों द्वारा गन्ना समितियों को इंडेट जारी कर किसानों को गन्ना पर्चियां जारी की जाएंगी। गन्ना पर्ची की व्यवस्था गत वर्ष की भांति ईआरपी सिस्टम से मैसेज पर्ची के रूप में किसानों को गन्ना पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here