भागलपुर : राज्य सरकार ने गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को आधुनिक प्रशिक्षण दिया है, और अब किसानों ने नई तकनीक एवं नए बीज से गन्ना की खेती की शुरू कर दी है। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के रिफातपुर, श्रीनगर जगदीशपुर में बुधवार को किसानों ने नई तकनीक और नई प्रभेद के बीजों से गन्ने की खेती का शुभारंभ किया। किसान आत्मा भागलपुर के निदेशक प्रभात कुमार सिंह के नेतृत्व में 16 से 20 अक्टूबर तक लखनऊ के गन्ना अनुसंधान संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे थे।
किसानों ने बताया कि, प्रशिक्षण से उपज और आय में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। दूसरी तरफ इस अवसर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक परमेश्वर सिंह और सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रीतम कुमार राय आदि ने उसी जगह खेत में ही किसान पाठशाला भी लगाया और किसानों को अत्याधुनिक तरीके से गन्ना खेती और प्रभेद बीज की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, बाजार में गुड़ की मांग बढ़ गई है। इसलिए किसान गन्ने की खेती करें।