काशीपुर: प्रदेश में पेराई सीजन जल्द शुरू होनेवाला है, लेकिन किसानों को अभी से घटतौली की चिंता सता रही है। पेराई सत्र शुरू होने से पहले गन्ना एवं चीनी उद्योग आयुक्त चंद्र सिंह धर्मसत्तू ने चीनी मिलों एवं गन्ना कृषकों के साथ गन्ना सुरक्षण को लेकर विचार-विमर्श किया गया। गन्ना एवं चीनी उद्योग आयुक्त ने स्पष्ट किया कि, गन्ना क्रय केन्द्रों में घटतौली पर रोक लगाई जाएगी। क्रय केन्द्रों पर काश्तकारों के लिये मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
गन्ना किसान संस्थान में गन्ना आयुक्त चंद्र सिंह धर्मसत्तू की अध्यक्षता में बैठक में बताया कि, पेराई सत्र 2024-25 के लिये राज्य की चीनी मिलों में शीघ्र पेराई शुरू की जानी है। लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, चीनी मिलों को गन्ना क्षेत्रफल, क्रय केन्द्र के आवंटन से पूर्व गन्ना समितियों, किसान, समिति प्रतिनिधियों, चीनी मिलों एवं गन्ना कृषकों के साथ गन्ना सुरक्षण को लेकर विचार-विमर्श किया।
आयुक्त ने बताया कि विभाग गन्ना काश्तकारों के साथ है। उनकी हर समस्या का समाधान होगा। गन्ना क्रय केंद्रों पर फ्लैक्सी बोर्ड लगाए जाएंगे। जिस पर तौल बाबू का नाम, परिवहन ठेकेदार का नाम, मोबाइल नंबर दर्ज रहेंगे।इस अवसर पर अपर आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग चंद्र सिंह इमलाल, अधिशासी निदेशक चीनी मिल किच्छा त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, प्रधान प्रबंधक, चीनी मिल बाजपुर हरबीर सिंह, नीलेश कुमार, अमर शर्मा, एसपी सिंह, कुशलपाल सिंह, कुलदीप सैनी, देशराज सैनी, रविंद्र कुमार, यशपाल मौजूद रहे।