बागपत : उत्तर प्रदेश में 2024- 25 पेराई सीजन का आगाज हो गया है। कई चीनी मिलों ने पेराई की तैयारी शुरू कर दी है, जबकि कई मिलें शुरू हो चुकी है। बागपत जिले में मलकपुर शुगर मिल में नए पेराई सत्र का शुभारंभ 26 अक्टूबर से हो जाएगा। मिल प्रबंधन ने 26 और 27 अक्टूबर का गन्ना इंडेंट भी जारी कर दिया है। वहीं, बागपत और रमाला शुगर मिल में 29 अक्टूबर को पूजन होगा। इसके बाद पांच या छह नवंबर से इन दोनों मिलों में भी गन्ना पेराई शुरू हो जाएगी।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मलकपुर शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया है। तमाम धरना-प्रदर्शन के बावजूद मिल प्रबंधन ने किसानों के बकाए का भुगतान नहीं किया है। जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह ने बताया कि, मलकपुर शुगर मिल में 26 अक्तूबर से गन्ना पेराई शुरू हो जाएगी। इसके लिए मिल प्रबंधन द्वारा 26 और 27 अक्टूबर का गन्ना इंडेंट भी जारी कर दिया है। किसानों के पास भी गन्ना पर्चियां पहुंचनी शुरू हो गई है। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि, बागपत और रमाला सहकारी मिल में 29 अक्टूबर को पूजन होगा। इसी के साथ दोनों मिलों का पेराई सत्र शुरू हो जाएगा। जिसका शुभारंभ राज्यमंत्री केपी मलिक पूजन के साथ करेंगे।