पलिया मिल के बकाया भुगतान को लेकर किसान आक्रामक, मिल के यूनिट हेड पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी

लखीमपुर खीरी : प्रदेश में किसानों के भुगतान में फिसड्डी साबित हुई जो कुछ गिनी चुनी चीनी मिलें है, उसमे पलिया चीनी मिल का भी नाम आता है। बकाया भुगतान को लेकर पलिया सहकारी गन्ना विकास समिति में किसानों ने एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में किसानों ने चीनी मिल द्वारा बकाया भुगतान न होने पर रोष जताया। समिति सचिव से मांग की है कि 31 अक्टूबर तक अगर मिल भुगतान न करे, तो मुकदमा दर्ज कराएं। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो किसान सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में चीनी मिल केन जीएम राजीव तोमर, गन्ना समिति सचिव देवेंद्र कुमार, गन्ना परिषद के अधिकारी मिथिलेश कुमार की मौजूदगी में किसानों ने अपनी बात रखी।किसानों ने कहा कि दीपावली का पर्व नजदीक आ गया है और किसानों का पिछले सत्र का भुगतान अभी तक नहीं किया जा रहा है। किसानों ने मांग की है कि 31 अक्टूबर तक अगर चीनी मिल भुगतान नहीं करती है तो गन्ना समिति के सचिव मिल के यूनिट हेड पर एफआईआर दर्ज कराएं। अगर समिति सचिव एफआईआर नहीं कराते हैं तो एक नवंबर को किसान फिर बैठक करेंगे। संयुक्त रूप से कोतवाली जाकर गन्ना समिति के सचिव पर एफआईआर दर्ज कराएंगे। बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के तहसील अध्यक्ष तरसेम सिंह, जिला उपाध्यक्ष तेजेंद्र सिंह गिल, राजा संधू, देवेंद्र सिंह सोनू समेत अन्य किसान मौजूद रहे।

चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here