बागपत : महाराष्ट्र में जहां पेराई सत्र 15 नवंबर से शुरू होनेवाला है, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में वर्ष 2024-2025 का पेराई सत्र शुरू हो गया है। आपको बता दे की, राज्य मंत्री केपी मलिक, सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान और डीएम जेपी सिंह की उपस्थिति में बागपत शुगर मिल के पेराई सत्र का मंगलवार को शुरू हो गया। इस मौके पर मिल परिसर में हवन हुआ, जिसमें शुगर मिल के जीएम वीपी पांडेय, जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह आदि अधिकारी शामिल रहे। इसके बाद राज्यमंत्री, सांसद और डीएम ने केन मशीन में गन्ना डालकर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
इस दौरान मिल के उपसभापति कृष्णपाल सिंह, सीसीओ राजदीप बालियान, जयप्रकाश धामा, प्रदीप धामा, राजेश चौहान, जयकरण सिंह, कांग्रेस नेता अहमद हमीद, जाट महासभा अध्यक्ष देवेंद्र धामा, बिल्लू प्रधान, भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर, इंद्रपाल सिंह, सोहनपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य रविंद्र बली आदि मौजूद रहे। जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह ने कहा कि, पांच या छह नवंबर से बागपत और रमाला शुगर मिल में गन्ना पेराई शुरू हो जाएगी।किसानों को जल्द से जल्द गन्ना इंडेंट भी जारी कर दिया जाएगा।
चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।