गन्ना किसानों की प्रगति के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी: पूर्व मंत्री सुरेश राणा

शामली : पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि, प्रदेश के गन्ना किसान और चीनी उद्योग के विकास के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी। गन्ना समिति संचालक मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में बोलते हुए मंत्री राणा ने कहा की,भाजपा सरकार किसानों के विकास के लिए प्रयासरत है। पूर्व की सरकारों में पर्ची का धरना देना पड़ता था शामली में पुलिस तक लगानी पड़ती थी आपकी सरकार में गन्ना किसान बड़ा हो या छोटा एक समान व्यवस्था बनाई गई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने चेयरमैन राजेश राणा व उपचेयरमैन चौधरी राजेंद्र सिंह मादलपुर को शपथ ग्रहण कराई।

एडीएम संतोष कुमार सिंह ने कहा कि, गन्ना किसानों की समस्या का समाधान निकालने के लिए शासन तैयार है। चेयरमैन राजेश राणा व उपचेयरमैन चौधरी राजेंद्र सिंह मादलपुर व ठा. जयपाल सिंह, ठा. सोमबीर सिंह, नरेंद्र प्रधान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संचालन आनंद पुंडीर ने की। महेश गोयल, डा. राजीव शर्मा, डा. विजय पुंडीर, संजय मरूखेड़ी, प्रमोद सैनी, घनश्याम प्रधान, विपिन प्रधान, अंकुर राणा, रविंद्र प्रधान, जाबिर भैसानी, सलीम मलिक, मनवीर सिंह, राकेश राणा, राहुल सैनी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here