गन्ना क्रय केंद्र बदलने की मांग को लेकर किसानों का जमकर हंगामा

शामली: गन्ना क्रय केंद्र शामली शुगर मिल को आवंटित नहीं करने पर गुस्साए किसानों ने शामली गन्ना समिति कार्यालय में धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। किसानों ने सचिव का घेराव किया। इस अवसर पर किसानों ने मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। बाद में जिला गन्ना अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सोसाइटी के सचिव और चेयरमैन को सौंपा।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसानों ने कहा कि थानाभवन शुगर मिल ने 500 से अधिक किसानों का पिछले साल का बकाया भुगतान नहीं किया है। जिसके चलते किसानों ने थानाभवन शुगर मिल को अपना गन्ना नहीं देने का फैसला लिया है। पूर्व में अधिकारियों की बैठक में भी गन्ना क्रय केंद्र बदलने की मांग गई थी मगर मांग को पूरा नहीं किया गया। वे शामली मिल को क्रय केंद्र आवंटित करने की मांग कर रहे हैं। मालैंडी के किसान ऊन शुगर मिल को अपना गन्ना नहीं देने की मांग कर रहे थे।। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी गई। किसानों ने गन्ना समिति के चेयरमैन विक्रांत निर्वाल और सचिव को जिला गन्ना अधिकारी के नाम ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन देने वालों में राजू शर्मा, रणवीर प्रधान, धर्मबीर सिंह, सुधीर मुखिया, प्रवीण कुमार, ब्रजपाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, हरीश कुमार, कृष्णपाल सिंह, अनुराग, पिंटू आदि शामिल रहे।

चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here