फर्रुखाबाद : चीनी मिल में नए पेराई सत्र की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।मरम्मत का काम लगभग पूरा हो चुका है। मिल प्रबंधन ने नवंबर के अंतिम सप्ताह तक पेराई शुरू करने की घोषणा कर दी है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, चीनी मिल का नया पेराई सत्र शुरू करने के लिए मिल संघ ने 95 लाख रुपये की मंजूरी दी है। मिल हाउस में पुरानी मशीनों का करीब दो माह से मरम्मत कार्य जारी है।मिल प्रशासन ने पेराई सत्र के शुभारंभ के लिए 23 नवंबर तिथि तय कर दी है। पिछले साल चीनी मिल ने 13 लाख आठ हजार क्विंटल गन्ने की खरीद की थी। किसानों से खरीदे गए गन्ने का 47 करोड़ 98 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है।
खबर में आगे कहा गया है की, पिछले साल किसानों ने 5420 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गन्ने की पैदावार की थी। इस साल यह रकबा घटा है। इस साल किसानों ने 4561 हेक्टेयर में गन्ने की पैदावार की गई है। इस पर गन्ना विभाग का कहना है कि गंगा में बाढ़ की वजह से इस साल उपज घटी है। जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि मिल के प्लांट लगातार चलाने के लिए बेहतर ढंग से मरम्मत कार्य किया जा रहा है। चीनी की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए मिल हाउस में सुधार किए जा रहे हैं। साथ ही इस बार प्लांट सी हेवी मोड पर चलाने के लिए संघ ने निर्देश दिए हैं। इससे चीनी का उत्पादन बढ़ेगा।