कुशीनगर : चीनी सीजन शुरू होते ही घटतौली के मामले सामने आने लगे है। महंगाई और बकाया भुगतान में देरी के चलते आर्थिक मुश्किलों का सामना करने वाले किसानों का गुस्सा फुट रहा है। जटहा बाजार में रविवार की सुबह गन्ना बेचने आए किसान ने गन्ना तौल में घटतौली का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया। गुस्साए किसानों ने आरोप लगाया की, प्रतिदिन 100 से अधिक किसान गन्ना बेचने यहां आते हैं, उनसे घटतौली की जा रही है। किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पकहा गांव के मोहन गुप्त सुबह अपना गन्ना बेचने जटहा पहुंचे। पास के एक धर्म कांटा पर ट्राली सहित गन्ने का तौल कराया तो वहा 62.80 क्विंटल आया। दूसरे धर्म कांटा पर तौल कराया तो 63.90 क्विंटल वजन आया। किसान ने जटहां बाजार थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर जटहा ने बाट माप अधिकारी जितेंद्र पांडेय को सूचना दी। जितेंद्र पांडेय ने बताया कि थाने से घटतौली की जानकारी मिली है। जांच कर धर्मकांटा संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।