पेराई सत्र 2024-25: उत्तराखंड में गन्ना किसानों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

काशीपुर: उत्तराखंड सरकार द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में चीनी मिलों को गन्ने की निर्बाध आपूर्ति एवं भुगतान को लेकर किसानों की शिकायतों, समस्याओं एवं सुझावों के निराकरण के लिए आयुक्त कार्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, गन्ना एवं चीनी विभाग के प्रसार एवं जनसंपर्क अधिकारी नीलेश कुमार ने बताया कि संयुक्त गन्ना एवं चीनी आयुक्त हिमानी पाठक को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र सिंह जेठूडी व वैयक्तिक सहायक योगेन्द्र सिंह को सहयोगी कार्मिक के रूप में तैनात किया गया है। जो दैनिक रूप से प्राप्त होने वाले शिकायतों एवं सुझावों को निर्धारित पंजिका में अंकित करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित करेंगे। नोडल अधिकारी किसानों की शिकायतों, सुझावों, गन्ना मूल्य भुगतान व घटतौली आदि की समीक्षा करते हुए आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे।सरकार के इस कदम का गन्ना किसानों ने स्वागत किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here