चंडीगढ़ (हरियाणा): गन्ने के दाम में ‘मामूली बढ़ोतरी’ पर दुख जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा गन्ना किसानों के साथ ‘क्रूर मजाक’ कर रही है। हुड्डा ने कहा, सरकार ने गन्ने के दाम में मात्र 14 रुपये की बढ़ोतरी कर किसानों के जख्मों पर नमक छिड़का है।उन्होंने कहा कि, खेती की बढ़ती लागत को देखते हुए गन्ने का दाम 450 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि, 10 साल सत्ता में रहने के बावजूद भाजपा ने दाम बढ़ाकर मात्र 386 रुपये किए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि, गन्ने के दाम में हुई बढ़ोतरी की तुलना में खाद, बीज, दवाइयां, ट्रैक्टर के पुर्जे, खेती के उपकरण, डीजल और मजदूरी के दाम कई गुना बढ़ गए हैं।उन्होंने इस बढ़ोतरी को ‘मामूली’ बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान गन्ने के दाम में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई थी। हुड्डा ने कहा कि, जब कांग्रेस 2005 में सत्ता में आई थी, तब गन्ने का भाव मात्र 117 रुपये था। कांग्रेस ने अपने साढ़े नौ साल के कार्यकाल में गन्ने का भाव लगभग तीन गुना बढ़ाकर 310 रुपये कर दिया। उन्होंने कहा कि, भाजपा ने अपने पूरे कार्यकाल में गन्ने का भाव मात्र 24 रुपये ही बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित भाव के लिए भी किसानों को कई महीनों तक इंतजार करना पड़ता है, और हर बार गन्ने के भुगतान के लिए आंदोलन करना पड़ता है। कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार गन्ने का भाव उचित बढ़ाकर समय पर भुगतान की व्यवस्था करे।